गेंदबाजों की बेईमानी ICC देखें: Sunil Gavaskar




Sunil Gavaskar (सुनील गावस्कर) ने एक सटीक बात कही है। उनका कहना है कि आजकल हर फ़ास्ट बॉलर (Fast Bowler)अपने ओवर पूरा करने के बाद बाउंड्री (Boundary) पर पानी पीता है। वो कहते हैं ऐसे में ड्रिंक ब्रेक (Drink Break)का मतलब ही क्या है। बल्लेबाज़ तो ऐसा नहीं कर पाता है। ये अच्छा है, आप छह गेंदें करो और उसके बाद अपने को तरोताज़ा करो। ऐसे तो बल्लेबाज़ भी ओवर में रनों के लिए अच्छी ख़ासी दौड़ विकेटों के बीच में लगता है। उसे भी हर ओवर के बाद पानी पीना चाहिए। ये कहना कि बॉलर के इस एक्शन से खेल नहीं रुकता इस बात में दम नहीं है। एक तरह से ऐसा करके गेंदबाज़ अपने को थकने से बचा लेता है। बल्लेबाज़ों को ये फ़ायदा नहीं मिलता की वो अपने को फिर से फ्रेश कर लें। Sunil Gavaskar (सुनील गावस्कर) की आईसीसी (ICC) से अपील है कि इस तरीक़े को रोका जाये। अगर ड्रिंक्स ब्रेक है, तभी गेंदबाज़ पानी पियें। क्या आप सहमत हैं? क्रिकेटराशि (Cricket Rashi) को लगता है कि ऐसे तो बल्लेबाज़ भी ग्लव्स मँगवा के मैदान पर पानी पी लेते हैं। ये कुछ ज़्यादा हो गया Sunil Gavaskar (सुनील गावस्कर) भाई।